26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले को मिलेगा रिंग रोड का तोहफा! भागलपुर, जमुई सहित 4 जिलों की यात्रा होगी आसान

Ring Road In Bihar: नवादा नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को नगर के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई. जिससे आने वाले समय में शहरवासियों को सुगम और तेज यातायात का लाभ मिलेगा.

Ring Road In Bihar: बिहार के नवादा नगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है. इसी क्रम में सोमवार को नगर परिषद कार्यालय की पहल पर नगर के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. डॉ. गंगा रानी सिन्हा कॉलेज के पास से लेकर राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या-20 स्थित मस्तानगंज तक मिनी बाईपास सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ.

मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने जेसीबी मशीन से कच्चे मार्ग के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जिला परिषद सदस्य विनीता मेहता, वार्ड पार्षद सुनील देवी, साबो देवी समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जताई थी सहमति

मुख्य पार्षद ने बताया कि नवादा नगर के सुंदरीकरण और बेहतर यातायात सुविधा के लिए यह बाईपास एक महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान प्रस्तुत इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान कर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया था. इसके बाद नगर विकास एवं आवास विभाग को भी पत्र जारी किया गया है.

झारखंड की ओर से आने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत

इस मिनी बाईपास के बनने से झारखंड की ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यात्री मस्तानगंज होते हुए निंगारी, महद्दीपुर, साहबचक होते हुए डॉ. गंगा रानी सिन्हा कॉलेज के पास से कादिरगंज की दिशा में आसानी से निकल सकेंगे. साथ ही, जमुई, झाझा, मुंगेर और भागलपुर की ओर यात्रा भी सरल हो जाएगी.

छह से सात महीनों के भीतर शुरू होगा पक्की सड़क का निर्माण

करीब सात से आठ किलोमीटर लंबे इस प्रस्तावित मार्ग के निर्माण के पहले चरण में फिलहाल कच्चा रास्ता तैयार किया जा रहा है, जिसकी पूर्णता में लगभग एक महीना लगेगा. विभागीय स्वीकृति मिलते ही छह से सात महीनों के भीतर पक्की सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा.

नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, इस बाईपास के चालू हो जाने से नवादा नगर की भीतरी सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा और जाम की समस्या में भारी राहत मिलेगी. लोगों को तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा. नगर के विकास के इस नए अध्याय की शुरुआत से आम लोगों में उत्साह और उम्मीद का माहौल है.

Also Read: बिहार के बोधगया में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, महाबोधि मंदिर में सिंगिंग बाउल समूह ने रचा इतिहास

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel