संवाददाता,पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 28 वर्षों से जबसे राजद की स्थापना हुई तबसे एक ही व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष हो रहे हैं. उन्होंने पूछा कि यह क्या दर्शाता है? यह सत्य है कि राजद में किसी की हिमाकत नहीं कि कोई दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा या अन्य कोई अपनी दावेदारी भी करे. राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष जब भी बनेगा लालू परिवार से ही कोई बनेगा. यह एक परिवार की कंपनी है, जहां हर लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. श्री रायने कहा कि राजद में पद योग्यता के आधार पर नहीं , बल्कि वंश के आधार पर तय होता है. आज तक इनके परिवार ने बिहार के गरीबों व नौजवानों का शोषण किया है. उनकी हकमारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है