पटना. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद कार्यसमिति की बैठक पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा है कि पार्टी की ये बैठक मात्र सत्ता पाने की बेचैनी है. सभी को पता है कि राजनीतिक तौर पर लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की साख जनता के बीच नहीं बची है. ऐसे में बड़े तामझाम के साथ आयोजित इस तरह की बैठकों से राजद का कोई भला नहीं होने वाला है.उन्होंने कहा कि यह बैठक पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि लालू परिवार के सदस्यों की बैठक है. इसका एकमात्र उद्देश्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की राजनीति को जिंदा रखना और सजायाफ्ता लालू प्रसाद की छाया में पार्टी को बनाए रखना है. क्या इस बैठक में कोई आम कार्यकर्ता बोल सकता है? क्या कोई सदस्य तेजस्वी या उनके परिवार के फैसलों पर सवाल उठा सकता है?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है