पटना. तेजस्वी यादव को मजबूत, ईमानदार और दूरदर्शी नेता के साथ ‘बिहार का बेटा’ बताते हुए राजद ने चुनावी अभियान गीत जारी किया है. इसमें राजद के प्रमुख वादों का उल्लेख है.गीत में दावा यह कि राजद की सरकार बनने पर पढ़ाई, दवाई, कमाई आदि की समुचित व्यवस्था होगी. किसानों-मजदूरों के साथ संविधान को संरक्षण मिलेगा.यह अभियान गीत किसानों और मजदूरों के जीवन को बेहतर बनाने पर केंद्रित है . राजद व तेजस्वी के फेसबुक अकाउंट और एक्स हैंडल से जारी इस अभियान गीत द्वारा तेजस्वी की छवि जमीनी और जुझारू नेता के रूप में बनाने का प्रयास किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है