पटना. जहानाबाद के राजद नेता डॉ अजीत कुमार यादव ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी और उनका स्वागत किया. इस मौके पर डॉ जायसवाल ने कहा कि शाहाबाद और मगध में डॉ यादव की पहचान एक समाजसेवी के रूप में रही है और उनके भाजपा में आने से संगठन को नयी ताकत मिलेगी.मौके पर काको के वार्ड अध्यक्ष सीताराम यादव, विकास यादव, रौशन वर्मा, सन्नी कुमार ने भाजपा की सदस्यता ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है