संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन व प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ मधुरेंदु पांडेय ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को कहा है कि आरजेडी का मतलब ‘रोजाना जंगलराज का डर’ है. उन्होंने कहा कि चार चरण के मतदान के बाद तेजस्वी शारीरिक व मानसिक दोनों तौर पर थक गये हैं. इसीलिए वह झूठ बोलने और अपने से बड़े नेताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणियां करने पर उतर आये हैं. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के राज में बिहार की बदली फिजा राजद को रास नहीं आ रही है. एलइडी के प्रकाश से जगमगाते बिहार को यह वापस लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. फाइव जी, बिजली, बेहतरीन सड़कें और सुरक्षित वातावरण को यह विकास नहीं मानते. गरीबों-पिछड़ों और अतिपिछड़ों को नीतीश राज में मिला आरक्षण और उनका हुआ सशक्तीकरण देख कर राजद के युवराज का कलेजा फटता है. यही वजह है कि यह लोग आज नीतीश कुमार जैसे जनप्रिय नेता के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हकीकत में तेजस्वी राजनीतिक अपरिपक्वता का पूरी तरह शिकार हो चुके हैं, इसीलिए उनके सलाहकार जो लिख कर दे देते हैं उसे ही पढ़कर यह अपनी राजनीतिक दुकानदारी चला रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है