पटना. बिहार प्रदेश राजद की नवगठित राज्य परिषद की बैठक गुरुवार को ज्ञान भवन में होगी. बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता मंगनीलाल मंडल के बिहार प्रदेश राजद का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जायेगी. बैठक का शुभारंभ दोपहर 11.30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन की अध्यक्षता में नवगठित राज्य परिषद की इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राज्य के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक सहित राज्य परिषद के सदस्य शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है