RJD Meeting: पटना में 19 जून को आरजेडी की बड़ी बैठक होने वाली है. ज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक होगी. इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत राजद के तमाम नेता मौजूद रहेंगे, जिसमें विधायक पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद विधान पार्षद जिलाध्यक्ष शामिल हैं.
कई एजेंडों पर होगी चर्चा
राज्य में ये साल चुनावी साल है. संगठन को किस तरह मजबूत, धारदार बनाया जाए, इस पर चर्चा होगी. सांगठनिक कार्यक्रम, अनुशासन जैसे विषयों पर वार्ता होगी. चुनावी तैयारियों पर भी विचार-विमर्श होना है. आरजेडी में संगठन का चुनाव हो रहा है. पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन हुआ. यह चुनाव हो चुका है. राज्य परिषद के सदस्य भी चुने जा चुके हैं.
बैठक में होगी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा
प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए एकल नामांकन हुआ. मंगनी लाल मंडल ने नामांकन दाखिल किया. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं लेकिन इसकी विधिवत घोषणा गुरुवार को राज्य परिषद की बैठक में होगी. अति पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं. इस वर्ग की आबादी बिहार में सबसे अधिक 36 फीसदी है. इनको अध्यक्ष बनाकर आरजेडी ने जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 5 जुलाई को
अब राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. 23 जून को लालू प्रसाद नामांकन करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल 5 जुलाई को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाएगा और 5 जुलाई को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर फिर से लालू यादव के ही नाम की घोषणा की जाएगी. लालू यादव फिर से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: पहले प्रेमिका का गला रेता, फिर शव को सूटकेस में भरकर नाले में फेंका