पटना. राजद विधायक मुकेश कुमार यादव अनोखे अंदाज में सदन में पहुंचे.उन्होंने अपने पूरे शरीर पर नल-जल योजना से जुड़ी माला पहन रखे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि नल-जल योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, पर लोगों को पीने का साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.मतदाता सत्यापन के मसले पर विपक्षी विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. मुख्य प्रवेश द्वार पर विपक्षी सदस्यों के धरना-प्रदर्शन के कारण सदन के भीतर आने-जाने के लिए दूसरा दरवाजा खोला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है