22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद MLC सुनील सिंह की बिहार विधान परिषद में सदस्यता फिर हुई बहाल, सुप्रीम कोर्ट का आदेश हुआ अमल

Sunil Singh: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद RJD नेता और एमएलसी सुनील कुमार सिंह की बिहार विधान परिषद सदस्यता बहाल कर दी गई है. उन्होंने इसे संविधान और लोकतंत्र की जीत बताया. पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि RJD और बिहार की जनता की जीत है.

Sunil Singh: RJD के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद (MLC) सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बहाल कर दी गई है. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को सदन में इसकी घोषणा की और उच्चतम न्यायालय के आदेश को पढ़कर सुनाया. हालांकि, निलंबन की अवधि में उन्हें कोई वेतन या भत्ता नहीं मिलेगा. 25 फरवरी 2025 से उनकी सदस्यता फिर से प्रभावी होगी.

राबड़ी देवी के बेहद करीबी हैं सुनील सिंह

सुनील कुमार सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है. राबड़ी देवी हर साल उन्हें राखी बांधती हैं और छोटे भाई की तरह मानती हैं. उनकी सदस्यता बहाल होने के बाद राबड़ी देवी ने उन्हें बधाई दी और इसे न्याय की जीत करार दिया.

न्यायालय के आदेश से मिली राहत

उच्चतम न्यायालय ने उनके निष्कासन को गलत ठहराया और उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया. इस फैसले से RJD कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वे हमेशा पार्टी और जनता की सेवा में लगे रहेंगे.

राजनीतिक हलकों में चर्चा

इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. RJD समर्थकों ने इसे साजिश के खिलाफ जीत बताया, जबकि विपक्ष ने फैसले पर सवाल उठाए. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वे पहले की तरह जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और पार्टी को और मजबूत करेंगे.

संविधान और लोकतंत्र की जीत: सुनील सिंह

सुप्रीम कोर्ट से फ़ैसला आने के बाद सुनील कुमार सिंह ने कहा, “यह मेरी नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जीत है. मैं आरजेडी का सिपाही हूं और कभी एक कदम भी पीछे नहीं हटा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा था कि जो भी लड़ाई लड़नी हो, लड़ो। पूरी पार्टी तुम्हारे साथ खड़ी है.”

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी धन्यवाद दिया और कहा, “तेजस्वी यादव ने कहा था कि आपको झुकना नहीं है, पूरी ताकत से लड़ना है. यह मेरी नहीं, मेरी पार्टी और बिहार की जनता की जीत है.”

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel