पटना. प्रदेश के राजनीतिक दलों के साथ बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का पुरजोर शब्दों में विरोध किया है. जिसका सभी दलों ने समर्थन किया. बैठक में राजद का प्रतिनिधित्व राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, मुकुंद सिंह और मदन शर्मा ने किया. बैठक में राजद प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि बिहार विधानसभा चुनाव अब करीब है ऐसी स्थिति में इतने कम समय में बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कराना किसी भी हाल में व्यवहारिक नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है