संवाददाता, पटना मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरुद्ध राजद सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है. पार्टी की राष्ट्रीय इकाई के मुख्य प्रवक्ता व सांसद डाॅ मनोज झा ने याचिका दायर कर एसआइआर पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने निर्वाचन आयोग और एसआइआर की प्रक्रिया पर प्रश्न खड़े किए हैं. याचिका में कहा है कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में एसआइआर के लिए अभी न तो पर्याप्त समय है और न ही निर्वाचन आयोग की तरफ से मांगे गए दस्तावेज अधिकतर नागरिकों के पास उपलब्ध हैं. खासतौर पर कुछ वैध दस्तावेजों (आधार-कार्ड, राशन-कार्ड, मनरेगा जाब-कार्ड आदि) को इस प्रक्रिया में स्वीकार नहीं करने पर भी उन्होंने आपत्ति जतायी है. डाॅ मनोज झा ने अपनी 180 पृष्ठों की याचिका में भारत निर्वाचन आयोग के साथ बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) को प्रतिवादी बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है