पटना. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने राजद पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद के चरणों में बाबा साहेब की तस्वीर और विधायक भाई वीरेंद्र के शब्दों में जूता से मारेंगे जैसे शब्द और राजद की ओर से कोई पछतावा नहीं होना, उसका पुराना पैटर्न है. उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा दलित पंचायत सचिव को अपमानित किया गया, लेकिन राजद शांत है. बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में गुरु प्रकाश ने कहा कि वे कहते हैं कि संविधान आचरण का विषय नहीं होना चाहिए, व्यवहार में होना चाहिए. राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक का जूते से मारने वाला आचरण व्यवहारिक है? उन्होंने कहा कि क्या राजद के संविधान में है कि संविधान निर्माता की तस्वीर अपने चरणों में रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है