संवाददाता, पटना रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एनडीए पर हमला बोला है. उन्होंने कहा एनडीए विधानसभा चुनाव में संभावित हार से घबराकर निर्वाचन आयोग के माध्यम से दलित, गरीब और वंचित मतदाताओं के अधिकार छीनने की साजिश कर रहा है.मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर पार्टी उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.साथ ही यह भी संकेत दिया कि वे जल्द ही महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.गुरुवार को श्री पारस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि भाजपा देश में वन नेशन, वन पार्टी की ओर बढ़ रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.वक्फ संशोधन विधेयक को मुसलमानों की संपत्ति पर हमला बताया और इसे वापस लेने की मांग की.मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज,पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद चंदन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है