23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: पटना के मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर भीषण हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: पटना के मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर रविवार को भीषण हादसा हुआ है. इस घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है.

Road Accident: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित थाना के नूरा व खरांट के बीच धनीचक मोड़ के पास रविवार की देर रात बालू लदे ट्रक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें से पांच शवों की पहचान हो गयी है. टक्कर के बाद ट्रक और टेंपो दोनों पानी से भरे पइन में जा गिरे थे, जिससे टेंपों ट्रक से पूरी तरह दब गया और किसी को जान बचाने का मौका नहीं है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला. इस दौरान मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और लोगों की भीड़ लग गयी. टेंपो चालक को छोड़कर सभी मृतक डोरीपर निवासी थे. टेंपो चालक हांसाडीह का रहने वाला था. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

सात लोगों की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक रोज की तरह रविवार की देर शाम भी पटना से मजदूरी कर कुछ लोग 63255 अप ट्रेन से तारेगना स्टेशन पर उतरें और खरीदारी कर मसौढ़ी से एक टेंपो पर सवार हो अपने घर लौट रहे थे. अभी टेंपो धनीचक मोड़ के पास ही पहुंची थी कि रात करीब 11:00 बजे पितवांस की ओर से आ रहे बालू लदे एक ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर टेंपो से जा टकराया. इससे दोनों वाहन पास के पइन में जा गिरे. बताया जाता है कि पइन में ट्रक ऊपर और टेंपो उसके नीचे था. इधर, सूचना पाकर मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे. इस दुर्घटना में फिलहाल सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इनमें से पांच की पहचान हो चुकी है. अन्य दो की पहचान का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने किसी तरह जेसीबी से पइन से सातों शव को बाहर निकाला. अभी पइन में अन्य की भी तलाश जारी थी.

सड़क जाम मार्ग बदल जा रहे वाहन

मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग के धननीचक मे घटना के बाद सभी सात शव को निकाल सड़क पर ही रखा गया था और गरामीणो की जुटी भीड़ कीवजह से सड़क जाम हो गयी थी. इधर गरामीणो के उग्र होने से डरे सबमे अन् वाहन चालक मसौढ़ी-देवरिया -तिसखोरा मोड़ होकर पितवांस जा रहे थे.

Also Read: Bihar Crime: प्रधानमंत्री के आने से पहले भागलपुर में मर्डर, सरकारी क्वार्टर में घुसकर मारी गोली

इनकी गयी जान

  • मतेंद्र बिंद (25 वर्ष, पिता भूलेटन बिंद, डोरीपर)
  • विनय बिंद (30 वर्ष, पिता स्व संतोषी बिंद, डोरीपर)
  • उमेश बिंद (38 वर्ष, पिता सोमर, डोरीपर)
  • रमेश बिंद (52 वर्ष, पिता स्व. शिवनाथ
  • बिंद, डोरीपर)
  • सुशील कुमार, टेपो चालक (35 वर्ष, पिता स्व शतरुघ राम, हांसाडीह)
  • उमेश बिंद (30 वर्ष, पिता मछर बिंद, बेगमचक)
  • सुरज ठाकुर (20 वर्ष, पिता सुरेश ठाकुर, बेगमचक)
Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel