22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: सड़क हादसे में यूपी के शिक्षक की दर्दनाक मौत, स्कूल बंद होने के बाद लौट रहे थे घर

Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां, एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक स्कूल बंद होने के बाद अपने घर बाइक से लौट रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

Road Accident: बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से है जहां यूपी के एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित कचरा भवन के पास घटी. शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार यूपी के रहने वाले शिक्षक की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. उधर, घटना को लेकर लोगों के बीच अफरी-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार, मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिया छोटी गांव निवासी स्व. रामटहल प्रजापति के 43 वर्षीय बेटे जयराम प्रजापति हैं.

यूपी के रहने वाले थे शिक्षक

वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिड़िया कोट थाना क्षेत्र के रुकम जालीम गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे. फिलहाल वे भोजपुर के संदेश प्रखंड के सुरंगापुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. संदेश में ही किराए का मकान लेकर अकेले रहते थे. इधर, मृतक के साथी शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि, विद्यालय बंद होने के बाद शनिवार की सुबह बाइक से वह अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान फतेहपुर गांव स्थित कचरा भवन के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

इसके बाद संदेश थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई. सूचना पाकर वे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना शिक्षक के परिजनों को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि, मृतक अपने चार भाई और दो बहन में चौथे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी बालिका देवी, दो बेटी शिवांगी देवी, श्वेता कुमारी और दो बेटे अनूप कुमार और अनुज कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी बालिका देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar News: बिहार के इस जिले में गंगा नदी पर बनेगा डबल लाइन रेल पुल, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel