दुल्ली घाट पर बैठे युवक की गोली मार की गयी थी हत्या
पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट गंगा तट पर रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने मंटू राय की गोली मार हत्या कर दी थी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा खाजेकलां थाना के मीतन घाट आदर्श कॉलोनी स्थित घर पर लाया जा रहा था. इसी दौरान लोग अशोक राजपथ पर गुरहट्टा के पास शव सड़क पर रख कर हत्यारों को गिरफ्तार की मांग करने लगे. दोपहर लगभग एक बजे सड़क पर उतरे परिजन व मुहल्ले के लोग दो घंटे से अधिक समय तक सड़क पर डटे रहे. हंगामे की वजह से गुरहट्टा में स्थित दुकानों के शटर गिर गये. गायघाट से चौक के बीच वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हो गया था. सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के साथ मेहंदीगंज, मालसलामी और चौक थाना के साथ अन्य थानों की पुलिस पहुंची. मौके पर पहुंचे डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम छुड़ावाया. डीएसपी ने बताया कि घटना में उपयोग बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया है. हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान हो गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश: राम प्रवेश राय और अरुण यादव समेत अन्य का कहना था कि घटना के बाद भी पुलिस घर हत्या मामले में तफ्तीश करने नहीं पहुंची. इस दौरान वहां पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से तीखी कहासुनी हुई. डीएसपी ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद सड़क जाम छुड़वाया. फिर परिवार के लोग मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए खाजेकलां श्मशान घाट ले गये. परिजनों ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी सरयुग राय के पुत्र मंटू राय दो भाइयों में बड़ा था. इसके बाद छोटा भाई अमित राय है. पत्नी गुड़िया देवी, दो पुत्र ऋषभ और छोटू व एक पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है