पालीगंज. 5 दिनों से जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर सोमवार को चंढोस गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक चंढोस गांव स्थित हाथी मोड़ के पास लगे ट्रांसफार्मर 5 दिनों से जला पड़ा था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंततः ग्रामीणों ने सोमवार पालीगंज-चंढोस पथ को हाथी मोड़ के पास आग जलाकर जाम कर दिया, साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इतनी गर्मी है ऊपर से हमारी मांगों को बिजली विभाग के पदाधिकारी नहीं सुन रहे हैं. बिजली न रहने से गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पीने का पानी नहीं नहीं मिल रहा है. वहीं बच्चों के पठन-पाठन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से रात भर लोग सो नहीं पा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के एसडीओ बिजली घटनास्थल में पहुंच जले ट्रांसफार्मर को उतरवाया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को नया ट्रांसफार्मर लग जायेगा तब लोग माने और जाम हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है