28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-बेतिया फोरलेन को एनएचआई ने दी मंजूरी, बिहार से यूपी का सिर्फ तीन घंटे का रहेगा सफर

Road in Bihar: पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू के बन जाने से पटना से बेतिया पहुंचने में महज तीन घंटे लगेंगे. अभी लोगों को इस सफर को पूरा करने में पांच घंटे से अधिक समय लगता है.

Road in Bihar: पटना. एनएचएआइ ने पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू के निर्माण को मंजूरी दे दी है. वहीं, अरेराज से बेतिया करीब 40.580 किमी लंबाई में टेंडर प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही जेपी सेतु के समानांतर छह लेन पुल की करीब 4.5 किमी लंबाई में मंजूरी मिल चुकी है. पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग-139 डब्ल्यू के बन जाने से पटना से बेतिया पहुंचने में महज तीन घंटे लगेंगे. अभी लोगों को इस सफर को पूरा करने में पांच घंटे से अधिक समय लगता है.

बेहतर होगी सड़क सुविधा

इस बहुप्रतीक्षित फोरलेन परियोजना से उत्तर बिहार, सीमांचल और उत्तर प्रदेश से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. 171.29 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर करीब 8660.70 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. यह हाइवे पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को जोड़ेगा. इस फोरलेन के साथ-साथ कोन्हुआ (दरीहारा) से एनएच-722 तक 18 किमी लंबी स्पर कनेक्टिविटी भी बनायी जायेगी. इससे आसपास के क्षेत्रों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी.

पांच सेक्टरों में विभाजित

परियोजना को पांच प्रमुख सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें से कुछ पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि कुछ के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. इसमें बकरपुर से मानिकपुर करीब 38.814 किमी लंबाई में निर्माण कार्य जारी है. वहीं, मानिकपुर से साहेबगंज को करीब 44.650 किमी लंबाई में मंजूरी दी गयी है. साहेबगंज से अरेराज करीब 38.362 किमी लंबाई में टेंडर प्रक्रिया में है.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel