पटना में मंदिरी नाले के बाद अब दो और नाले का भाग्य चमकेगा. पटना के लोगों को भी राहत मिलेगी. बुडको के द्वारा 181 करोड़ रुपए से राजीव नगर नाले का पक्कीकरण और सड़क निर्माण किया जाएगा. आनंदपुरी नाले पर भी 91 करोड़ से सड़क का निर्माण होगा. पटेल गोलंबर से लेकर अटल पथ तक सर्पेटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के साथ फोरलेन सड़क बनाया जाएगा. लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
पटना में सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू
पटना के राजीव नगर नाले और आनंदपुरी नाले पर सड़क बनेगी. दोनों नालों पर सड़क बन जाने से पटना के चार लाख लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. इसे लेकर पटना के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने सर्पेंटाइन नाला, राजीव नगर और आनंदपुरी नाले का निरीक्षण भी किया है. इस दौरान डीडीसी, पथ निर्माण व नगर विकास एवं आवास विभाग समेत अन्य विभागों के अफसर और इंजीनियर भी मौजूद थे.
ALSO READ: 6 महीने में ही क्यों बदल गयी पटना पुलिस की पूरी टीम? SSP अवकाश कुमार को अब नहीं मिली फील्ड पोस्टिंग
बोले पटना डीएम…
पटना डीएम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत जो घोषणाएं की है और उसे राज्य सरकार ने स्वीकृति दी है, उसके आलोक में योजनाओं पर काम तेजी से किया जाएगा. कुर्जी नाले पर 4.26 किलोमीटर तक पक्कीकरण के साथ सड़क बनायी जाएगी. राजीव नगर डीपीएस से शकुंतला मार्केट और अटल पथ होते हुए कुर्जी तक यह सड़क बनेगी.
इन इलाकों के लोगों को मिलेगी सहूलियत…
राजीवनगर नाले पर सड़क बनने से राजीवनगर, महेशनगर, इंद्रपुरी व पटेल नगर आदि क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. यहां जाम की समस्या लगभग रोजाना ही दिखती है. वहीं आनंदपुरी नाले पर बाबा चौक, अटल पथ, एएन कॉलेज, इंदिरा सिन्हा पथ और राजापुर पुल तक सड़क बनेगी. जिससे शिवपुरी, श्रीकृष्णपुरी, आनंदपुरी, राजापुर, नेहरू नगर आदि क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा.
सर्पेटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के साथ बनेगा फोरलेन
पटना डीएम ने बताया कि पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सर्पेटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के साथ ही फोरलेन सड़क बनेगी. 197 करोड़ से इसका निर्माण होगा. पटले गोलंबर से राजधानी वाटिका (इको पार्क) के पश्चिमी छोर तक और राजधानी वाटिका के पूर्वी छोर से अटल पथ पर सर्पेंटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के साथ फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिससे सचिवालय और पटना एयरपोर्ट आने-जाने में सहूलियत होगी.