संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई 1 और 2 के तहत एक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान-सह-अस्पताल पूर्व चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को सड़क सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा की अहम जानकारियां प्रदान की गयीं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सड़क सुरक्षा का ज्ञान जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण कौशल है. पटना यातायात पुलिस के डीएसपी 2, अनिल कुमार ने हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर जोर देते हुए यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया. मास्टर ट्रेनर अमलेंदु झा और उनकी टीम ने रक्तस्राव को रोकने और हड्डी टूटने की पहचान से जुड़े व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सीपीआर देने की सही तकनीक भी सिखायी. कार्यक्रम के अंत में, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस स्टेट कॉर्डिनेटर धीरज कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जानलेवा घटनाओं को कम करने और गुड सेमेरिटन की भूमिका पर चर्चा की. प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन और आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की शपथ ली. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई-2 की अधिकारी डॉ सपना बरुआ ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है