मसौढ़ी. बुधवार की देर शाम धनरूआ थाना क्षेत्र के राढ़ा मोड़ से आगे सुनसान इलाके में चार-पांच की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने राहगीरों को निशाना बनाने की कोशिश की. आरोपियों ने तलवार और चाकू के बल पर बजाज फाइनेंस के कर्मचारी से लूटपाट की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. पीड़ित आशिक अंसारी, जो कादिरगंज थाना क्षेत्र के नीमडा गांव निवासी ने बताया कि वह बुधवार शाम मसौढ़ी से टेंपो से राढ़ा मोड़ पहुंचे थे. वहां से साइकिल लेकर अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान नीमड़ा पथ पर सुनसान जगह में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तलवार-चाकू दिखाकर हमला कर दिया. बदमाशों ने आशिक का मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, बैग में रखा पांच हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात लूट लिया. घटना के बाद बदमाशों ने उस रास्ते से गुजर रहे अन्य बाइक सवारों को भी रोकने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही धनरूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. गुरुवार को पुलिस ने राढा गांव और आसपास के इलाकों से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
चोरी के विभिन्न मामलों में फरार बदमाश गिरफ्तार
मसौढ़ी. चोरी मामले में फरार आरोपित सह परसा बाजार थाना के दरियापुर खैरताली निवासी राजमोहन कुमार को पुनपुन पुलिस बिहटा स्थित उसके ससुराल से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि पिछले महीने के 21 जून को प्रसाद बाजार स्थित साई मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी कर पुनपुन नदी घाट स्थित दुर्गा मंदिर में मुकुट समेत नकदी व अन्य सामान की चोरी कर फरार होने वाला था. इसी बीच पुलिस ने एक बदमाश को सामान के साथ पकड़ लिया था जबकि उसके तीन साथी फरार हो गये थे. राजमोहन कुमार को बिहटा से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है