मसौढ़ी . नौबतपुर से तकादा कर मसौढ़ी लौट रहे कंपनी के सेल्समैन से शनिवार की शाम थाना के तुलसीचक मुसहरी मोड़ के पास उसकी बाइक, मोबाइल व तकादा में मिले 53 हजार नौ सौ बानवे रुपये छीन लिया.
सेल्समैन सह थाना के कुम्हारटोली निवासी बिरजू प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार ने थाना के सतीस्थान निवासी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी के पुत्र ललन केसरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस ने आरोपित ललन केसरी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार एक कंपनी का सेल्समैन है. वह शनिवार की शाम नौबतपुर से तकादा कर अपनी बाइक से मसौढ़ी लौट रहा था. आरोप है कि वह जैसे ही थाना के तुलसीचक मुसहरी मोड़ के पास पहुंचा वहां ललन केसरी आ धमका और उससे रंगदारी कर उसकी बाइक, मोबाइल व तकादा में मिली रकम छीन लिया. आरोप है कि इस दौरान ललन ने उसके साथ गाली-गलौज भी किया. इसी बीच ग्रामीण वहां पहुंच गए और आरोपित ललन मौके से फरार हो गया.भाड़ा मांगने पर ऑटो चलाक पर चाकू से किया प्रहार
पटना सिटी. ऑटो चालक रौशन कुमार को ऑटो में सवार एक युवक ने भाड़ा मांगने पर चाकू मार जख्मी कर दिया है. पीड़ित चालक ने दर्ज शिकायत में बहादुरपुर थाना पुलिस को बताया है कि वो बहादुरपुर मारवाड़ी कॉलोनी के समीप खड़ा था तभी एक युवक आया और बोला की रूम खाली करना है और सामान लेकर पंचवटी कॉलोनी जाना है. सामान अधिक होने पर युवक से चालक ने कहा कि 50 रुपये अधिक लगेगा. निर्धारित जगह पर सामान उतारने के बाद चालक ने जब 50 रुपये अधिक मांगा, तो ऑटो सवार युवक ने चालक रौशन के शरीर पर चाकू से कई प्रहार कर दिया. बहादुरपुर थाना पुलिस ने बताया कि जख्मी रौशन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है इसमें अभिषेक कुमार के तौर पर युवक की पहचान हुई. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है