पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास में यात्रियों को झांसा देकर गाड़ी में बैठा और रास्ते में उतार कर सामान लूट फरार होने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में उपयोग कार भी बरामद की है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि बीते बुधवार को थाना में शिकायत दर्ज हुई थी. चेन्नई से लौट कर बैरिया बस स्टैंड पहुंचे, समस्तीपुर निवासी महेंद्र पासवान और भतीजा अजय पासवान गांव जाने के लिए वाहन के इंतजार में थे. उसी समय एक कार पर सवार तीन लोग इनके पास पहुंचे और कहा कि समस्तीपुर ही जा रहे, आप भी चलिए. चाचा-भतीजा कार पर सवार हो गये. इसके बाद आलमगंज के मीना बाजार जल्ला रोड में कार सवार बदमाशों ने विश्वास में लेकर दोनों से नौ हजार रुपये और मोबाइल ले लिया. फिर एक बैग थमा कर कहा कि इसमें 25 हजार रुपये हैं संभाल कर रखना, वाहन बदल कर आते हैं. इसके बाद कार सवार फरार हो गये. पीड़ित की ओर से थाना को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान की. इसके बाद छापेमारी कर गिरोह के सदस्य को फुलवारी के नैनचक निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू को कार के साथ गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये धीरेंद्र ने संलिप्ता स्वीकार करते हुए दो और लोगों का नाम बताया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है