संवाददाता, पटना : राजीवनगर थाने के घुड़दौड़ रोड स्थित अभ्योदय नगर में रहने वाले सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अकाउंटेंट रामावतार सिंह के घर में भीषण डकैती हुई है. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पति और शिक्षिका पत्नी कमला देवी को बंधक बनाया और 6.50 लाख कैश व 14 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना शनिवार की देर रात दो बजे की है. जानकारी मिलते ही राजीवनगर थानाध्यक्ष सोनू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. जिस घर में घटना हुई है, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन वह खराब है.
छह डकैत आये थे, हॉल का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे
पीड़िता पति-पत्नी ने बताया कि छह डकैत थे और ग्रिल तोड़कर घर में घुस गये. सभी के हाथों में हथियार थे. डकैतों ने करीब 30 मिनट तक घर के अंदर तांडव मचाया है. रिटायर्ड सरकारी कर्मी का दो मंजिला मकान है. एक बेटी श्वेता भारती भोपाल में रहती हैं और दूसरी बेटी प्रियंका भारती मलियाबाग में रहती है. अपराधियों ने पहने हुए गहनों को भी उतरवा लिया. शिक्षिका कमला कुमारी ने बताया कि मैं और मेरे पति नीचे वाले फ्लोर पर सो रहे थे. बेटा और बहू ऊपर वाले फ्लोर पर सो रहे थे. कब डकैत घुसे, पता नहीं चला, लेकिन रात करीब दो बजे वे यहां से सारा सामान लेने के बाद निकल गये. घर में घुसने के साथ डकैतों ने मुझे और पति के ऊपर पिस्टल तान दी. कहने लगे कि तुम्हारे बेटे को छत पर बंधक बनाकर रखा है, शोरगुल करोगी, तो उसे मार देंगे.
डकैतों को कैसे मालूम कि हाल में बेची गयी है जमीन
घटना के बाद पुलिस हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. कमला देवी के अनुसार डकैतों ने कहा था कि तुमने एक करोड़ रुपये की जमीन बेची है. रुपये कहां है, जल्दी बताओ. पुलिस को शक है कि डकैतो को यह कैसे पता था कि जमीन बेची है. सभी अपराधी नकाबपोश थे और दूसरी भाषा में बात कर रहे थे.
हाफ पैंट और बनियान में आये थे सभी अपराधी
कमला कुमारी ने पुलिस को बताया कि सभी छह अपराधी हाफ पैंट और बनियान में थे. डीएसपी विधि-व्यवस्था-2 नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि रामवतार सिंह 2301 वर्गफुट जमीन लगभग 85 लाख रुपये में बेची थी. एडवांस के तौर पर 12 लाख रुपये विक्रेता राहुल कुमार और दिलीप कुमार से लिये थे, जिसमें से छह लाख रुपये अपनी एक बेटी को दे चुके थे. दूसरी बेटी के हिस्से के छह लाख रुपए देने के लिए रखे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है