21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से 3.62 लाख की लूट

फुलवारीशरीफ अनुमंडल अंतर्गत बेऊर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ शुक्रवार की शाम आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया.

बेऊर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी की घटना प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ अनुमंडल अंतर्गत बेऊर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ शुक्रवार की शाम आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया. निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से हथियार के बल पर 3 लाख 62 हजार रुपए लूट लिए गये. यह घटना अनीसाबाद हरिओम पेट्रोल पंप के सामने स्थित निदान हॉस्पिटल से हरनी चक जाने वाले कॉलोनी के रोड पर उस समय हुई जब दोनों कर्मचारी रोज़ की तरह बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत राजीव कुमार और शिवम कुमार रोजाना की तरह कंपनी से पैसे लेकर बैंक जमा कराने निकले थे. जब वे बेऊर मोड़ होकर हरनी चक जाने वाले रास्ते में पहुंचे थे तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक तेजी से आये और उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित कर्मचारियों के मुताबिक, तीनों युवक करीब 25 वर्ष की उम्र के थे. उन्होंने कमर से पिस्तौल निकाल कर डराया और कर्मचारियों के पास से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. रोजाना करते थे कैश डिपोजिट लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि वे प्रतिदिन कंपनी का कैश लेकर बैंक जमा करने जाते हैं. घटना के बाद दोनों कर्मचारी काफी डरे हुए हैं. पुलिस मान रही है कि अपराधियों को कर्मचारियों की गतिविधियों की जानकारी पहले से थी और लूट की योजना पहले से बनायी गयी थी. डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल और संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी का दावा कर रही है. पुलिस इस मामले को पेशेवर गिरोह से जोड़कर देख रही है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel