संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर-14बी स्थित रियल एस्टेट के कार्यालय में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे दिनदहाड़े भीषण डकैती हुई. इस दौरान प्रोपर्टी डीलर अभिषेक कुमार व राजू से पिस्टल के बल पर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये लूट लिये. बदमाश छह-सात की संख्या में थे और लूटपाट करने के बाद बाइक और कार से न्यू बाइपास से अनिसाबाद की ओर निकल गये. जिस चार मंजिले रतन कॉम्प्लेक्स में रियल एस्टेट का कार्यालय है, वह महेश कुमार का है. कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर में है.मकान को गुप्ता ने किराये पर लेकर ऑफिस खोल रखा था. घटना की सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और जांच की. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इस संबंध में रूपसपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर अभिषेक कुमार व राजू कुमार के बयान पर दलाल गुप्ता, नीतीश व रवि रौशन व अन्य के खिलाफ कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है.
सभी बदमाशों की पहचान हुई
अभिषेक कुमार व राजू कुमार ने पुलिस को बताया है कि जगनपुर में एक प्लॉट खरीदने के लिए वे लोग एक करोड़ रुपये बयाना के रूप में देने के लिए लेकर आये थे. लेकिन, छह-सात की संख्या में रहे बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा कर लूटपाट की. सिटी एसपी पूर्वी डॉ के रामदास ने बताया कि एक करोड़ रुपये लूटने की जानकारी मिली है. डकैती का केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है. एक कार मालिक है और दूसरा दलाल है. उनकी भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है.कार मालिक सहित चार को पुलिस ने उठाया
पुलिस ने इस मामले में खगौल से कार मालिक प्रकाश कुमार, पटना सिटी से दलाल मुकेश कुमार सहित चार को उठाया है और पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार प्रकाश की कार से ही उसका भतीजा व अन्य लुटेरे रियल एस्टेट के कार्यालय में पहुंचे थे. यह जानकारी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हाथ लग गयी. साथ ही जांच में यह भी बात सामने आयी कि जिस जमीन की डीलिंग हो रही थी, उसमें दलाल की भूमिका में गुप्ता, नीतीश और रवि रौशन थे. पुलिस गुप्ता, रवि रौशन, नीतीश सहित अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.बनायी गयी विशेष टीम, खगौल, दानापुर व फुलवारीशरीफ और रूपसपुर में छापेमारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने सिटी एसपी पूर्वी डॉ के रामदास के नेतृत्व में सदर डीएसपी अभिनव कुमार, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष की एक विशेष टीम बनायी है. टीम ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए खगौल, दानापुर व फुलवारीशरीफ और रूपसपुर इलाके में छापेमारी कर रही है.जगनपुरा में एक प्लॉट की 1.75 करोड़ में हुई थी डीलिंग
रूपसपुर निवासी अभिषेक व राजू जगनपुरा के एक प्लॉट की डीलिंग को लेकर पहुंचे थे. इस प्लॉट को लेकर अभिषेक व राजू की दलाल गुप्ता, रवि रौशन व नीतीश से बात हुई थी और 1.75 करोड़ में बात तय हुई थी. दलालों ने होली के पहले बयाना के रूप में एक करोड़ रुपये देकर एग्रीमेंट कराने को कहा था. लेकिन, अभिषेक व राजू होली के बाद देने को राजी हुए. इसके बाद इन दोनों को अशोक नगर रोड नंबर 14बी के रतन कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस में आने को कहा गया. तय समय के अनुसार अभिषेक व राजू दो बैग में एक करोड़ रुपये लेकर 12 बजे कार्यालय में पहुंच गये. इस दौरान सभी रुंपये की गिनती करने लगे. इतने में छह-सात बदमाश कार व बाइक से वहां पहुंचे. उन लोगों ने अपने चेहरों को गमछी से ढक रखा था. इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर लूटपाट की. इस दौरान अभिषेक व राजू ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट भी की. महज पांच से सात मिनट में लूटपाट कर सभी बदमाश भागने लगे, तो एक के पास से नोटों का बंडल गिर गया. लेकिन, उन लोगों ने आराम से नोटों का बंडल उठाया और बाहर आ गये. इसके बाद कार और बाइक पर बैठ कर अलग-अलग दिशा की ओर निकल गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है