संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्टेशन से अपने आशियाना नगर स्थित घर की ओर पैदल आ रहे निजी कंपनी के लोन विभाग के ब्रांच मैनेजर नितेश कुमार सिंह को बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और उनके मोबाइल फोन व पर्स लूट कर फरार हो गये. यह घटना राजीव नगर थाने के रामनगरी चौक के पास हुई. इस संबंध में नितेश कुमार सिंह के बयान के आधार पर राजीव नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पर्स में उनके पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो क्रेडिट कार्ड व एक आधार कार्ड था. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला है.
पाटलिपुत्र स्टेशन से पैदल जा रहे थे घर
बताया जाता है कि नितेश कुमार सिंह का घर आशियाना नगर की नव विकास कॉलोनी में है. वह 24 मई की रात 12 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से पैदल ही अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान वह जब रामनगरी चौक के पास पहुंचे, तो दो-तीन बदमाशों ने पकड़ लिया और पीछे से रूमाल में नशीला पदार्थ डाल कर सुंघा दिया, जिसके कारण वह बेहोश हो गये. इस दौरान उनका मोबाइल फोन व पर्स छीन कर भाग गये. नितेश कुमार रात भर रोड पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे. खास बात यह है कि उस दौरान पुलिस की गश्ती टीम की भी नजर उन पर नहीं पड़ी. इसके बाद उन्हें 25 मई की अहले सुबह 4:30 बजे होश आया, तो पाया कि मोबाइल फोन व पर्स गायब हैं. इसके बाद उनकी जब तबीयत ठीक हुई, तो 27 मई को राजीव नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया.
सब्जी खरीदने के दौरान गायब किया मोबाइल फोन
उत्तरी जयप्रकाश नगर रोड नंबर 6 निवासी निशिकांत कुमार का मोबाइल फोन बदमाशों ने राजीव नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी में गायब कर दिया. वह सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. इस संबंध में निशिकांत कुमार ने राजीव नगर थाने में केस दर्ज करा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है