पटना. राज्य के जिलों में शीघ्र ही जिला रोगी कल्याण समिति का गठन किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है और सभी जिलों को समिति के शासी निकाय के गठन के लिए आठ-आठ सदस्यों की नामित सूची भेज दी है. विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि समिति के गठन की प्रक्रिया में देरी न हो और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये.सूत्रों के अनुसार उन जिलों में यह समिति गठित की जायेगी जहां सदर अस्पताल संचालित हैं. प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का गठन किया जायेगा. जिले के सिविल सर्जन समिति के सचिव की भूमिका में होंगे. रोगी कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य जिला अस्पतालों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और अस्पतालों के प्रबंधन को सुचारु रूप से संचालित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है