22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म के लिए 145 करोड़ रुपये स्वीकृत

राज्य सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से आठ वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए शिक्षा विभाग ने 145 करोड़ रुपये राशि स्वीकृत की है

-कक्षा एक के सभी और दो से आठ वीं तक के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर दी जायेगी राशि

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से आठ वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए शिक्षा विभाग ने 145 करोड़ रुपये राशि स्वीकृत की है. यह कवायद मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत की जा रही है. यह राशि जल्द ही विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों के खाते में डाल दी जायेगी. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री पोशाक बालिका योजना के तहत कक्षा और दो की छात्राओं के लिए 600 रुपये की दर से कक्षा तीन से पांच की छात्राओं के लिए 700 की दर से और कक्षा छह से आठ वीं तक की छात्राओं के लिए 1000 की दर सो राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ वीं तक की छात्राओं के लिए 600 रुपये का प्रावधान है. इसलिए राज्य पद से निर्धारित राशि में से शेष राशि दी जायेगी. दूसरी तरफ छात्रों की पोशाक के लिए कक्षा एक से दो के सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रति छात्र 400 रुपये , कक्षा तीन से पांच के के सामान्य वर्ग के प्रति छात्र को 500 रुपये और कक्षा छह से आठ वीं के प्रति छात्र को 700 रुपये की दर से पोशाक के लिए भुगतान किया जाना है. कक्षा छह से आठ वीं के अनुसूचित जाति ,जनजाति व बीपीएल वर्ग के छात्रों को टॉप अप राशि 100 रुपये की दर से दिया जाना है. इसी तरह गैर सरकारी सहायता प्राप्त बच्चों के लिए राशि दी जानी है. इस संदर्भ में सबसे खास बात यह है कि कक्षा एक के सभी विद्यार्थियों एवं कक्षा दो से आठ वीं तक के विद्यार्थियों को सितंबर तक 75 प्रतिशत की उपस्थिति के आधार पर राशि मुहैया करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel