सहायक व वरिष्ठ अभियंताओं के लिए चौथे चरण की कार्यशाला संपन्न संवाददाता,पटना ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में बनायी गयी ग्रामीण सड़कें और पुल प्रदेश के लिए रक्त धमनियों का काम कर रही हैं. ज्ञान भवन मेंं आयोजित वरिष्ठ अभियंताओं के चौथे चरण की कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण सड़कों ने बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी रफ्तार दी है. इससे गांव से शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ी है और हमारे किसानों को बाजार उपलब्ध हो रहा है. अब बिहार के किसानों की उपजायी सब्जियां दुबई और सिंगापुर भेजी जा रही है.ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा राज्य में पुल निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित चार चरणों की तकनीकी उन्मुखीकरण-सह-कार्यशाला शृंखला के अंतिम एवं चौथे चरण में मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों से आये सभी वरिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया.कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के मार्गदर्शन में 2005 से अब तक एक लाख, 10 हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है