27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 76 हजार करोड़ से बनेंगी 45 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के चौथे चरण की शुरुआत हो गयी है.

संवाददाता, पटना

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के चौथे चरण की शुरुआत हो गयी है. इसके तहत 76 हजार करोड़ रुपये खर्च करके 45 हजार किमी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. बिहार को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके भेजने की आवश्यकता है, ताकि इसके लिए जल्द फंड जारी की जा सके. कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही केंद्र फंड जारी कर देगा. पटना स्थित मुख्य सचिवालय में ग्रामीण विकास विभाग के सभागार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के साथ बैठक में उन्होंने ये बातें कहीं. इस दौरान श्री पासवान ने मीडिया को बताया कि जम्मू-कश्मीर पहला राज्य है, जिसने पीएमजीएसवाइ से जुड़ी अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है. कहा कि मनरेगा से जुड़ी बिहार की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा.

मंत्री श्रवण कुमार ने मांगा बेघरों के लिए घर व मनरेगा का बकाया : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा में 200 करोड़ रुपये मजदूरी और 2007 करोड़ रुपये सामग्री मद में बकाया की मांग की. बताया कि राज्य में अनुसूचित जनजाति, दलित और अतिपिछड़े वर्गों के लाखों परिवारों को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के 24 लाख परिवार अब भी बेघर हैं. खेल मैदानों के लिए भी केंद्र से मांगा सहयोग : मंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की ओर से तय किये गये नये मानकों को कम किया गया है. इसके तहत बेघर परिवारों की संख्या में और वृद्धि होगी. मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सभी बकाया आवासों के शीघ्र आवंटित करने की मांग की. उन्होंने मनरेगा से बन रहे 6800 खेल मैदानों के निर्माण में केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की.

अशोक चौधरी व सांसद संजय जायसवाल में हुई नोक-झोंक

बैठक के दौरान मंत्री अशोक चौधरी व भाजपा सांसद संजय जायसवाल से नोकझोंक हो गयी. संजय जायसवाल के ग्रामीण सड़क को लेकर की गयी मांग पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पैसे ही नहीं हैं तो योजनाएं कहां से लेंगे. मुख्यमंत्री अवशेष योजना में संजय झा के यहां का सड़क बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव आया है उसे लिये हैं, आपके यहां की भी सड़क ले रहे हैं. आपकी सड़क को हम राज्य योजना से ले रहे हैं. इस पर सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि इसका प्रस्ताव तो भिजवाइये. श्री चौधरी ने कहा कि ऐसी योजना ही आपने शुरू कर दी है. उसका हम क्या कर सकते हैं. हमने मुख्यमंत्री अवशेष योजना शुरू की है. आपके यहां की सड़क को भी हमने मुख्यमंत्री संपर्क योजना से 40 से 45 करोड़ रुपये दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel