संवाददाता, पटना श्रावणी मेला 2025 के सफल आयोजन और कांवरियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने को लेकर मुंगेर प्रमंडल में बिजली आपूर्ति से संबंधित कार्यों में तेजी आ गयी है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल ) के निर्देशन में कांवरिया पथ पर निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उपाय युद्धस्तर पर पूरे किये जा रहे हैं. बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने बुधवार को पटना में बैठक करते हुए कहा कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ पर सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कांवरिया पथ पर संचालित किसी भी दुकान या अस्थायी स्टॉल में चाइनीज (गैर-मानक) तारों का इस्तेमाल न किया जाए. दुकानदारों को एमसीबीयुक्त अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है