24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा और फ्लाइट की सेफ लैंडिंग और टेकऑफ की हुई जांच

पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा, फ्लाइट की सेफ टेकऑफ और लैंडिंग के पैरामीटर की जांच की गयी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पदाधिकारियों की सात सदस्यीय टीम ने एयरपोर्ट परिसर और विभिन्न सेंटरों की बारीकी से जांच की.

डीजीसीए के पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट के विभिन्न सेंटरों की जांच की संवाददाता, पटना पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा, फ्लाइट की सेफ टेकऑफ और लैंडिंग के पैरामीटर की जांच की गयी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पदाधिकारियों की सात सदस्यीय टीम ने एयरपोर्ट परिसर और विभिन्न सेंटरों की बारीकी से जांच की. इस दौरान पदाधिकारियों ने पटना एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और नवनिर्मित परिसर की गहन जांच कर रिपोर्ट तैयार की है. इसके साथ ही विमान की सेफ टेकऑफ और लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट परिसर में पायलट से भी बात कर विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की. पदाधिकारियों ने दो दिनों तक विमानों के फिटनेस की जांच प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही एयरपोर्ट ऑथिरिटी की ओर से भी रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गयी. इस पर पदाधिकारियों ने रनवे के विस्तारीकरण में आने वाली बाधाओं से डीजीसीए की टीम को अवगत कराया. विमान की पार्किंग के लिये तैयार किया जायेगा एप्रॉन पटना एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को डिमोलिश किया जा रहा है. डीजीसीए की टीम ने विमान की पार्किंग के लिए तैयार किये जा रहे अप्रॉन एरिया का भी जायजा लिया. इसके साथ ही रनवे के किनारे घांस की कटाई की तारीफ करते हुये मॉनसून सीजन में भी विशेष ध्यान देने की नसीहत दी. डीजीसीए के पदाधिकारियों ने रनवे के आस-पास के संकेतों को विजिबल बनाये रखने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel