विकसित बिहार- खुशहाल किसान पर परिचर्चा पटना . बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को बीआइए सभागार में ‘विकसित बिहार- खुशहाल किसान’ पर आयोजित परिचर्चा में कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती का जीवन आदर्शों से ओत-प्रोत संघर्ष और अनन्य त्याग का इतिहास है. उनके बताये मार्ग पर चलते हुए ही किसानों की बेहतरी संभव है. उन्होंने महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान से प्रेरणा लेंगी.भाजपा सभी समाज, वर्ग और संप्रदाय को साथ लेकर भारत को स्वामी सहजानन्द सरस्वती की कल्पना के अनुरूप विकसित कर रही है. विधान पार्षद संजय मयूख ने सहजानंद सरस्वती को जन्मजात क्रांतिकारी एवं किसान आंदोलन के अग्रदूत बताया. परिचर्चा का आयोजन एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है