संवाददाता, पटना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआइएसएसइइ) 2025 के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पांच अप्रैल को आयोजित की जायेगी. कक्षा छठी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक, जबकि कक्षा नौवीं की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जायेगी. सैनिक स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में कम-से-कम 25% अंक और सभी विषयों में कुल मिलाकर 40% अंक हासिल करने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है