संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग की ओर से पटना के नये डीइओ साकेत रंजन को नियुक्त किया है. साकेत रंजन ने बुधवार को डीइओ का पद संभाला. इस अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों ने पद ग्रहण की बधाई दी. साकेत रंजन ने पहले दिन जिला शिक्षा कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित कराना प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से मिले, इस पर उनका जोर होगा. साकेत रंजन इससे पहले गया जिले में डीपीओ के पद पर कार्यरत थे. साकेत रंजन को डीइओ के पद पर प्रोन्नति देकर पटना भेजा गया है. पटना के डीइओ का पद एक माह से प्रभार में चल रहा था. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ चार जुलाई को राज्य के सभी डीइओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) से जुड़कर बैठक करेंगे. इस वीसी में नये पुराने सभी डीइओ और डीपीओ को जुड़ने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है