22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य मंत्री व उप मंत्री दर्जा वालों का वेतन भत्ता बढ़कर हुआ एक लाख 68 हजार

राज्य मंत्री व उप मंत्री दर्जा वालों का वेतन भत्ता बढ़कर हुआ एक लाख 68 हजार

संवाददाता,पटना राज्य मंत्रिपरिषद ने बिहार में राज्यमंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतनभत्तों में वृद्धि की स्वीकृति दे दी है. अब राज्य मंत्री व उप मंत्री के साथ विधानसभा में पार्टी के सचेतक, उप सचेतक, बोर्ड व निगम के अध्यक्ष और सदस्यों के वेतन और भत्ते में वृद्धि की गयी है. पार्टी के सचेतक, उप सचेतक व बोर्ड, निगम के अध्यक्ष व सदस्यों को राज्यमंत्री व उप मंत्री का दर्जा प्राप्त है. फिलहाल सरकार में सिर्फ कैबिनेट मंत्री हैं. कोई भी राज्य मंत्री या उप मंत्री नहीं है. कैबिनेट ने राज्य मंत्री और उप मंत्री के वेतन भत्तों को एक लाख 32 हजार से बढ़ाकर एक लाख 68 हजार करने की स्वीकृति दी है. अब उनके मासिक वेतन व भत्ते में प्रति माह 36 हजार की वृद्धि हो जायेगी. साथ ही उनके यात्रा भत्ते में भी वृद्धि की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगा दी. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य मंत्री और उप मंत्रियों का दर्जा कई अन्य पदों पर पदासीन लोगों को प्राप्त है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली-2006 में संशोधन किया है. पूर्व में मुख्यमंत्री एवं मंत्री के लिए निर्धारित वेतन एवं भत्तों में संशोधन मार्च 2023 में की जा चुकी है. राज्य मंत्री व उप मंत्रियों का वेतन वर्ष 2022 से और भत्ता 2019 से संशोधित नहीं किया गया है. कैबिनेट की बैठक में राज्य व उप मंत्रियों के संशोधित वेतन को 50 हजार से बढ़ाकर अब 65 हजार मासिक कर दिया है. इसी तरह से उनको मिलने वाले क्षेत्रीय भत्ते को 55 हजार से बढ़ाकर 70 हजार रुपये किया गया है. राज्य मंत्री व उप मंत्री को उनके दैनिक भत्ता को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये करने की स्वीकृति दी गयी है. इतना ही नहीं राज्य मंत्रियों के आतिथ्य भत्ता को 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 29,500 रुपये और उपमंत्री को मिलने वाले आतिथ्य भत्ता को 23,500 रुपये से बढ़ाकर 29000 रुपये करने की स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन के लिए राज्य मंत्री व उप मंत्री को मिलने वाला अनुमान यात्रा भत्ता को 15 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर उस बढ़ाकर अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. मद – वर्तमान- वृद्धि दर वेतन- 50000 रुपये – 65000 रुपये क्षेत्रीय भत्ता – 55000 रुपये – 70000 रुपये दैनिक भत्ता – 3000 रुपये – 3500 रुपये आतिथ्य भत्ता (राज्यमंत्री) – 24000 रुपये – 29500 रुपये आतिथ्य भत्ता (उप मंत्री) – 23500 रुपये – 29000 रुपये यात्रा भत्ता – 15 रुपये प्रति किमी- 25 रुपये प्रति किमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel