संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया के सहारे राजद पर हमला बोला है. एक्स हैंडल पर श्री चौधरी ने लिखा, वो लालू प्रसाद की सरकार वाला 90 का दौर था.जून-जुलाई की प्रचंड गर्मी थी. पूरा बिहार ही बिजली के संकट से जूझ रहा था. हालात इतने खराब हो चुके थे कि बिहार विधानसभा का परिसर ही जेनेरेटर भरोसे था. जब विधानमंडल परिसर की ये दुर्गति थी, तो बाक़ी बिहार का क्या हाल होगा, आप खुद समझ लीजिए. गांव में खंभे नहीं. खंभे हैं, तो तार नहीं. तार थे तो बिजली नहीं. बिजली गलती से पहुंची भी तो कभी आती नहीं. बहुत ही खराब हाल था. खैर 2005 में बिहार ने उस अंधकार युग को नकारते हुए नयी सरकार बनायी. आज बिहार में घरों में बिजली है. बिजली कटौती की समस्या न के बराबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है