22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sand Mafia: मनेर-बिहटा में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 400 किमी तक फैला हुआ अवैध भंडारण जब्त

Bihar Sand Mafia: बिहार की राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 400 ट्रक के बराबर अवैध भंडारण जब्त किया गया. बुधवार को मनेर और बिहटा थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया.

Bihar Sand Mafia : पटना. आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष कोषांग की अगुवाई में यह अभियान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारियों और स्थानीय पुलिस बलों के सहयोग से चलाया गया. अभियान के दौरान मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा चौरासी गांव में कुल 40 स्थानों पर अवैध रूप से बालू का भंडारण पाया गया. यह भंडारण बिना अनुमति के किया गया था या फिर अनुमति की मात्रा से कहीं अधिक था, जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो रही थी. इसी गांव के रहने वाले खनन माफिया रणधीर राय, पिता चन्देश्वर राय के ठिकानों पर भी पुलिस ने छापेमारी की.

400 ट्रक के बराबर अवैध भंडारण जब्त

बिहटा थाना क्षेत्र के पाण्डेय चक गांव में लगभग 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में फैला अवैध बालू भंडारण मिला, जिसकी अनुमानित मात्रा लगभग 400 ट्रकों के बराबर बताई जा रही है. खनन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह स्पष्ट रूप से नियमों का घोर उल्लंघन और खनन माफियाओं की सक्रियता का संकेत है. मनेर और बिहटा थाना क्षेत्रों में खनन विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहचान किए गए अवैध भंडारण स्थलों को चिन्हित कर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है़.

पहले भी मिलती रही थीं सूचनाएं

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में कई बार इन क्षेत्रों में बालू भंडारण के नाम पर अवैध उत्खनन और अनुमति से अधिक संग्रहण की सूचनाएं मिलती रही थीं, लेकिन अब आर्थिक अपराध इकाई के विशेष कोषांग के तहत की जा रही कार्रवाई से ऐसे अवांछित तत्वों के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई अब एक सतत प्रक्रिया के रूप में जारी रहेगी, जिससे बालू कारोबार में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सके.

Also Read: Bihar Politics: कांग्रेस के आइने में जातियों का अक्स, एक समावेशी नेतृत्व की तलाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel