22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : संजना की शादी तय होने से नाराज दोस्त सूरज ने कैची घोंप कर की हत्या

छात्रा संजना कुमारी की हत्या करने वाले उसके बचपन के दोस्त सूरज को पुलिस ने हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. संजना की शादी ठीक होने से वह नाराज था.

संवाददाता, पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोहल्ले में किराये के कमरे में रहने वाली छात्रा संजना कुमारी की हत्या उसी के बचपन के दोस्त सूरज ने की है. पुलिस ने आरोपित सूरज को वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में शुक्रवार को सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि सूरज छठी क्लास से ही संजना का दोस्त था. दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि सूरज शादीशुदा है और संजना की शादी अगले साल होने वाली थी. इस बीच वे कई बार मिलते रहे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हत्या से पहले दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी. इसी बीच सूरज ने कमरे में रखी कैंची से पहले संजना के गले व अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब उसकी मौत हो गयी, तो सिलिंडर गैस से आग लगा कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. आरोपित मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के बाली बुजुर्ग का रहने वाला है. वहीं, संजना सकरा थाना क्षेत्र की ही सबहा गांव के किसान मिथिलेश सिंह की इकलाैती बेटी थी.

शारीरिक संबंध बनाया गया था या नहीं, होगी जांच

संजना आनंदपुरी में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान में किराये पर रहती थी. उसकी हत्या गुरुवार की दोपहर एक से तीन बजे के बीच की गयी. लेकिन, पुलिस को जानकारी रात करीब 10 बजे मिली, जब दाई घर पहुंची. सेंट्रल एसपी ने बताया कि इस बिंदु पर भी जांच होगी कि हत्या से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया गया था कि नहीं.

वेब सीरीज से सीखा हत्या का तरीका, एक बाल से पकड़े जाने का था डर

सूरज ने पुलिस काे बताया कि उसने वेब सीरीज देखी थी, जिसमें यह जानकारी मिली थी कि अगर माैके पर एक बाल भी गिर गया, ताे डीएनए सैंपल से पुलिस साक्ष्य जुटा लेगी व गिरफ्तार कर लेगी. इस वजह से उसने किचन से गैस सिलिंडर लाया और कैंची से पाइप काे काटा व आग लगा कर भाग गया. वैशाली पहुंचने के बाद उसने वहां एक दुकान से नया कपड़ा खरीदा. टी-शर्ट व ट्राउजर काे उता कर बैग में रख लिया. वैशाली हाेते भागने के दाैरान उसने गंगा नदी में खून से सने अपने कपड़े, संजना के माेबाइल व लैपटाॅप फेंक दिये. सूरज की इसी साल मार्च में शादी हाे चुकी है. इसके बाद संजना ने उसका माेबाइल नंबर ब्लाॅक कर दिया था व बातचीत बंद कर दी थी. इसे सूरज गुस्सा हो गया था.

तीन बार बदले कपड़े

सूरज पैंट-शर्ट पहन कर बाइक से एयरबैग लेकर पटना आया. बाइक काे बेली राेड पर लगा कर पैदल ही उसके फ्लैट पर पहुंचा. बैग में टी-शर्ट व ट्राउजर रखे थे. जब उसने हत्या की, ताे खून के छींटे उसके कपड़े पर लग गये. उसने बैग से टी-शर्ट व ट्राउजर निकाले व दूसरे कमरे में बदल लिया और वहां से संजना के माेबाइल, लैपटाॅप, साेने की चेन, 25 हजार कैश बैग में भरकर पैदल निकला और बेली राेड पर खड़ी बाइक से भाग गया.

संजना के फोन व लैपटॉप को गंगा नदी में फेंक दिया

सूरज ने हत्या के बाद वैशाली के रास्ते जाकर संजना के लैपटॉप व मोबाइल को गंगा नदी में फेंक दिया,. इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपने दोस्त को सकरा थाना भेजा. सूरज सकरा थाना पहुंचने वाला ही था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सूरज ने संजना की आर्थिक मदद भी की थी. सूरज वेटनरी मेडिकल शॉप में काम करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel