23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanjeev Mukhiya: EOU की पूछताछ में संजीव मुखिया का बड़ा खुलासा, सॉल्वर गैंग में डॉक्टर भी शामिल, पूछे गए ये सभी सवाल

Sanjeev Mukhiya: नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद ईओयू ने उसे रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि के दौरान उससे कई जरूरी सवाल किए गए. इस पूछताछ के क्रम में संजीव मुखिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

Sanjeev Mukhiya: नीट पेपर लीक, सिपाही भर्ती समेत अन्य परीक्षाओं में पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को ईओयू ने रिमांड पर लिया था. सोमवार को संजीव मुखिया के रिमांड की अवधि बढ़ा भी दी गई है. ऐसे में संजीव मुखिया से पूछताछ के क्रम में कई खुलासे भी हो रहे हैं. इसी क्रम में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है.

सॉल्वर गैंग में डॉक्टर भी शामिल

दरअसल, संजीव मुखिया ने पूछताछ के दौरान बताया कि, पैसे के बल पर अभ्यर्थियों को नीट की परीक्षा पास कराने के लिए सॉल्वर गैंग बना रखा है. यहां उसने चौंकाने वाली बात यह बताई कि, इस गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल हैं. ये सभी डॉक्टर राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में कार्यरत हैं. बता दें कि, संजीव मुखिया से पूछताछ के क्रम में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. जिसके कारण सोमवार को उसके रिमांड की अवधि दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई.

आज पूरे दिन होगी पूछताछ

अब जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को संजीव मुखिया से पूरे दिन पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद बुधवार के दिन दोपहर बाद वापस जेल भेज दिया जाएगा. इधर, ईओयू सूत्रों की माने तो, जो नए बहाल डॉक्टर होते थे, उन्हें परीक्षा के दौरान वास्तविक अभ्यर्थी के डमी के रूप में बिठाया जाता था. बदले में उनको करीब पांच से छह लाख रुपये दिये जाते थे. इस दौरान परीक्षा केंद्रों को भी मैनेज रखा जाता था. यह भी बताया गया कि, ईओयू की पूछताछ में संजीव मुखिया के अंतरराज्यीय नेटवर्क को भी खंगालने की कोशिश की गई.

ईओयू ने पूछे ये सभी सवाल

बता दें कि, संजीव मुखिया से ईओयू के अधिकारियों की ओर से कई अहम सवाल किए गए. जैसे कि, उसने दूसरे राज्यों में पेपर लीक गिरोह का नेटवर्क कैसे तैयार किया ? बिहार में हुई पेपर लीक की घटनाओं में उसकी संलिप्तता किस तरह से रही ? इस नेटवर्क में किसकी क्या भूमिका रही ? सिपाही बहाली का प्रश्न पत्र लीक को लेकर भी सवाल किए गए.

Also Read: बिहार में ट्रेन का इंतजार कर रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पिता का इलाज कराने आयी पीड़िता को खींचकर ले गए हैवानhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/physical-abuse-on-gopalganj-railway-station-with-up-based-lady-in-bihar-news

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel