23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा की सपना ने विश्व पुलिस गेम्स की तीरंदाजी में दो स्वर्ण और एक रजत

बिहार के भोजपुर जिले के आरा की रहने वाली और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कार्यरत सपना कुमारी ने बर्मिंघम, अलबामा (संयुक्त राज्य अमेरिका) में 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित 21वें विश्व पुलिस गेम्स की तीरंदाजी में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर देश और राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

खेल संवाददाता, पटना : बिहार के भोजपुर जिले के आरा की रहने वाली और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कार्यरत सपना कुमारी ने बर्मिंघम, अलबामा (संयुक्त राज्य अमेरिका) में 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित 21वें विश्व पुलिस गेम्स की तीरंदाजी में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर देश और राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. सपना कुमारी ने तीरंदाजी की तीन स्पर्धाओं में पदक जीते़ उन्होंने फील्ड आर्चरी में स्वर्ण पदक, 3डी आर्चरी में स्वर्ण पदक और टारगेट आर्चरी में रजत पदक जीता़ तीरंदाजी में यह प्रदर्शन भारत और बिहार के खेल क्षेत्र के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि माना जा रहा है़ विश्व पुलिस खेलों में हिस्सा लेने के लिए सपना कुमारी का चयन सीमा सुरक्षा बल का प्रतिनिधित्व करते हुए हुआ था़ राज्य के खेल जगत और प्रशासनिक हलकों में इस उपलब्धि को सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है़ खेल विभाग ने उनके प्रदर्शन को प्रेरणादायक बताया है और इसे सुरक्षा बलों में कार्यरत खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण के रूप में रेखांकित किया है़ सपना कुमारी की इस उपलब्धि के बाद राज्य सरकार और खेल संस्थानों द्वारा उनके योगदान और प्रदर्शन की सराहना की जा रही है़

2014 में ज्वाइन की बीएसएफ की नौकरी

सपना आरा के पूर्वी नवादा की रहने वाली है़ उनकी बहन नूतन भी वुशु की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और वर्तमान में खेल कोटे से डीएम ऑफिस, पटना में पोस्टेड हैं. नूतन ने बताया कि सपना वर्ष आरा से 2011 में तीरंदाजी शुरू की. 2014 में बीएसएफ की नौकरी ज्वाइन की. बीएसएफ में भी उसने तीरंदाजी जारी रखी. उसके प्रदर्शन को देखते हुए विश्व पुलिस गेम्स के लिए भारत की टीम में चयन हुआ. सपना तीन बहन और एक भाई में तीसरे नंबर पर हैं. सपना एनआइएस कोच भी हैं. पिता जितेंद्र प्रसाद पेशे से ट्रैक्टर मैकेनिक हैं. मां कुंती देवी शिक्षिका हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel