पटना. सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को रामानंद तिवारी अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ़ प्रतियोगिता का उद्घाटन संजीव कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया़ सबों का स्वागत फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त महासचिव नवीन कुमार ने किया़ उद्घाटन मुकाबले में बीपीसीए ने पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये़ आदित्य राज ने 36 रन बनाये़ सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के अंकुश कुमार ने छह विकेट चटकाये़ जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 125 रन बना कर मैच को जीत लिया़ शान गोस्वामी ने 46 रन की पारी खेली़ बीपीसीए की ओर से अर्णव दत्ता ने दो विकेट लिये़ विजेता टीम के अंकुश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
संक्षिप्त स्कोर :
बीपीसीए – 124 रन पर ऑलआउट, प्रियांशु कुमार 18, युवराज 11, आदित्य राज 36, बालाजी 14, अर्णव दत्ता 18, अमनदीप सिंह 1/20, अंश राज 1/24, अंकुश कुमार 6/10, अमन राज 1/6. सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी – 125 रन, साहिल आलम 22, शान गोस्वामी 46, आर्यन राज नाबाद 25, अतिरिक्त 22, अंकित 120, हिमांशु कुमार 1/20, अर्णव दत्ता 2/27.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है