Sawan 2025: बिहार और आसपास के राज्यों में शिवभक्तों की आस्था का केंद्र मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. मंदिर में रात 12 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. अब तक करीब डेढ़ लाख भक्तों ने जलाभिषेक किया है. श्रद्धालु अभी भी कतार में खड़े हैं. पहलेजा घाट से गंगा जल भर कर कांवड़िए बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. बाबा गरीबनाथ मंदिर को उत्तर बिहार का मिनी देवघर कहा जाता है. सावन की पहली सोमवारी पर पूरा मुजफ्फरपुर शिवमय दिखा.

अरघा के माध्यम से हो रहा जलाभिषेक
रविवार देर रात से ही मंदिर के बाहर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. मंदिर में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. भक्तों की सहूलियत के लिए मंदिर के बाहर अरघा लगाया गया है, जिसके माध्यम से बाबा को जल चढ़ाया जा रहा है. मंदिर के महंत बाबा अभिषेक पाठक ने बताया , ‘आज सावन की पहली सोमवारी है. उम्मीद से ज्यादा भीड़ हो गई है. रात 12 बजे से ही लगातार जलाभिषेक हो रहा है. करीब 7200 स्वयंसेवक भक्तों की सेवा में लगे हुए है. अभी तक 1.5 लाख लोगों ने जलाभिषेक किया है.

सुरक्षा के खास इंतजाम
जलाभिषेक के लिए उमड़ी लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर और मेला परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पूरे मेला में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. भक्तों की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किये गये हैं.

सावन की पहली सोमवारी पर घर बैठे करें ‘बाबा गरीबनाथ’ के दर्शन