Sawan 2025: सावन का पावन महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके साथ ही पटना के महावीर मंदिर में शिवभक्ति का माहौल चरम पर पहुंचने वाला है. इस बार महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक कराने के लिए अब तक 1280 श्रद्धालुओं ने बुकिंग करवाई है, जबकि पहली सोमवारी के लिए 44 भक्तों ने विशेष रूप से रुद्राभिषेक के लिए जगह सुनिश्चित की है.
सुबह से रात तक रुद्राभिषेक, अलग-अलग शिवलिंगों पर विशेष व्यवस्था
महावीर मंदिर परिसर में स्थित तीन शिवलिंगों पर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई है. वहीं, हनुमान जी के निकट अवस्थित शिवलिंग पर दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक भक्तों को पूजन का अवसर मिलेगा.
दक्षिण भारत के आचार्य कराएंगे वैदिक पद्धति से पूजा
इस बार की खास बात यह है कि मंदिर प्रशासन ने रुद्राभिषेक के लिए दक्षिण भारत से विशेष आचार्यों को आमंत्रित किया है, जो वैदिक विधि से पूजा संपन्न कराएंगे. बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री मंदिर प्रशासन द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.
महामृत्युंजय जाप की भी भारी मांग, देखें बुकिंग चार्ज कितना है
बुकिंग काउंटर के पंडित राम मिलन के अनुसार, सोमवारी के दिन रुद्राभिषेक के लिए 2750 रुपए और अन्य दिनों के लिए 2310 रुपए दक्षिणा तय की गई है. साथ ही महामृत्युंजय जाप के लिए 330 रुपए प्रति हजार जाप की दर से बुकिंग हो रही है. सावन में संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने फूल और प्रसाद की बिक्री के लिए अलग काउंटर स्थापित करने की तैयारी की है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
Also Read: बागमती का जलस्तर बढ़ा तो मुजफ्फरपुर के इस गांव में बढ़ी चिंता, बाढ़ के खतरा से प्रशासन अलर्ट