Patna News: पटना जिला में पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रू स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा में बुधवार को लूट की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया. बैंक मैनेजर की सतर्कता और त्वरित फैसले से तीन शातिर अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो खुद को कस्टमर बताकर बैंक में पहले से मौजूद थे.
घटना उस वक्त घटी जब एक ग्राहक, रविंद्र कुमार 10,000 रुपए की निकासी कर बैंक से बाहर निकलने ही वाले थे. तभी बैंक के भीतर पहले से मौजूद तीनों अपराधियों ने उन्हें नोट बदलने के नाम पर रोका और ठगी की कोशिश करने लगे. चार 500 रुपये के नोट देकर बदले में 100-100 के नोट मांगने लगे. इसी दौरान उनकी गतिविधियों पर बैंक मैनेजर की नजर गई जिन्हें पहले की एक समान वारदात की याद आ गई.
मैनेजर की सूझबूझ से तीन शातिर दबोचे गए
मैनेजर ने बिना देरी किए बैंक का गेट बंद करा दिया और तुरंत पीरबहोर थाने को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़कर थाने लाई. पूछताछ में तीनों की पहचान हरेंद्र तिवारी (55), जितेंद्र कुमार (36) और रंजन मिश्रा (50) के रूप में हुई है.
रेकी कर चुनते थे शिकार, फिर करते थे ठगी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये तीनों अपराधी लंबे समय से बैंक और उसके आस-पास रेकी करते थे. जैसे ही कोई ग्राहक बड़ी रकम निकालकर बाहर निकलता था, उसे ठगी का निशाना बना लेते थे. कभी नोट बदलने के नाम पर, तो कभी मदद का बहाना कर लूट या छिनतई को अंजाम देते थे.
पहले भी जा चुके हैं जेल, कई थानों में दर्ज हैं मामले
पीरबहोर के थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर पहले से ही लूट, छिनतई और ठगी जैसे मामलों में केस दर्ज हैं और ये पूर्व में जेल भी जा चुके हैं.
Also Read: राइट हैंड की हत्या से तिलमिलाया था गैंग, चंदन मिश्रा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा