संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल में ही स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इन बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबें उपलब्ध करायी जायेंगी. इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों को जेइइ व नीट के अलावा सामान्य ज्ञान की पुस्तक भी बच्चों को दी जायेंगी. सामान्य ज्ञान की पुस्तक में देश-दुनिया और भारत में हो रही हलचल की अप टू डेट जानकारी रहेगी. सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तक बच्चों को हर महीने में उपलब्ध करायी जायेगी. यह पुस्तक बच्चों को अपडेट रहने के लिए दी जायेगी. ये सभी पुस्तकें इंजीनियरिंग व मेडिकल के अलावा एनडीए, ओलंपियाड, एसएससी, रेलवे जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित होंगी. बच्चों को दिये जाने वाले स्टडी मेटेरियल में कौन-सी शिक्षण सामग्री को शामिल करना है और कौन-कौन सी बातें बच्चों के लिए उपयोगी रहेंगी. यह राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी ) तय करेगा. शिक्षण सामग्री में नीट बूस्टर एमसीक्यू, एनसीइआरटी पुस्तक के कुछ अंश, स्टेटिक जीके, उन्नत भौतिकी रसायन, गणित, जीव विज्ञान, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान, देश के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल विभूति, पुरस्कार- सम्मान, भारत का इतिहास, बिहार का इतिहास और संस्कृति जैसे चीजों को शामिल किया जायेगा.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में शिक्षक करेंगे सहयोग
इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थी को गणित और विज्ञान के शिक्षक सहयोग करेंगे. शिक्षक स्टडी मटेरियल में दिये गये सवाल को क्लास में ही हल कर इसके बारे में बच्चों को बतायेंगे. इसके अलावा सामान्य ज्ञान संबंधित पुस्तक में दिये गये मेटेरियल को क्लास टीचर्स बच्चों से साझा करेंगे. शिक्षक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए मोटिवेट भी करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है