22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के 20 पर्सेंटाइल में शामिल सभी स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप, समिति ने जारी की सूची

इस योजना के अंतर्गत योग्य छात्रों को कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जायेगी.

-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी की पीएम-यूएसपी सीएसएसएस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की सूचना

-इंटर के टॉप 20 पर्सेंटाइल छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ, एनएसपी पोर्टल से करें आवेदन

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना (पीएम-यूएसपी सीएसएसएस) के तहत इंटर परीक्षा 2025 में पास टॉप 20 पर्सेंटाइल छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत योग्य छात्रों को कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जायेगी. बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह पोर्टल www.scholarships.gov.in पर उपलब्ध है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और चयनित छात्र वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल छात्रों की सूची भी जारी कर दी है. छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर से यह जांच सकते हैं कि वे पात्रता सूची में शामिल हैं या नहीं. समिति ने कहा है कि आवेदन के अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

1.आवेदन केवल उन्हीं छात्रों का स्वीकार होगा, जिनका नाम बोर्ड द्वारा जारी सूची में है.

2. छात्रवृत्ति केवल उन्हीं विद्यार्थियों को दी जायेगी, जिन्होंने वर्तमान सत्र में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो.

3. किसी भी गलत जानकारी या फर्जी दस्तावेज की स्थिति में आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जायेगा.

4. अंतिम तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्कॉलरशिप की राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में भेजी जायेगी. इसलिए छात्रों को आवेदन करते समय बैंक डिटेल्स सही भरना जरूरी है. समिति ने कहा है कि आवेदन से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें. किसी भी तरह की जानकारी या तकनीकी सहायता के लिए बोर्ड की वेबसाइट और एनएसपी पोर्टल पर दिये गये हेल्प डेस्क का उपयोग कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी पात्र छात्रों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ समय पर उठाएं और उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ें.

बिहार बोर्ड इंटर 2025 के टॉप 20 पर्सेंटाइल

जेनरल : इडब्ल्यूएस : ओबीसी एनसीएल : एससी : एसटी : पीडब्ल्यूडी

345: 359: 334: 314: 317: 314

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel