संवाददाता, पटना
सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को हांगकांग यूनिवर्सिटी की ओर से मुफ्त में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. हांगकांग यूनिवर्सिटी ने सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को फुल राइड स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. बोर्ड ने स्कूलों को सूचित किया है कि इस स्कॉलरशिप से विद्यार्थियों को अवगत कराएं. सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि हांगकांग यूनिवर्सिटी की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप की जानकारी स्कूलों को दे दी गयी है. यह स्कॉलरशिप 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए दी जायेगी. बोर्ड की ओर से यह जानकारी स्कूलों को देते हुए अपील की है कि अधिक से अधिक बच्चों को इसकी जानकारी दी जाये, ताकि मेधावी विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकें.हांगकांग यूनिवर्सिटी को एक्यूएस में मिला है 17वां रैंक
हांगकांग यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड बेस्ट यूनिवर्सिटी की सूची में शुमार किया गया है. हांगकांग यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड रैंकिंग क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) ने इस साल 17वां रैंक दिया. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि हांगकांग यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को नया मुकाम दे सकता है. इससे भविष्य में इंटरनेशनल स्तर पर विद्यार्थियों को करियर की राह चुनने में आसानी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है